¡Sorpréndeme!

Mehbooba Mufti ने मोदी को बताया तानाशाह, Jinnah की तारीफों में नहीं छोड़ी कोई कसर | वनइंडिया हिंदी

2021-12-23 182 Dailymotion

Former Jammu and Kashmir Chief Minister and PDP supremo Mehbooba Mufti has fiercely targeted the Modi government at the Center. While addressing a gathering in Jammu, Mehbooba Mufti said that the central government is acting like former Pakistan dictator Zia-ul-Haq .Targeting the BJP, he said that they are teaching us the lesson of independence, who never took part in the freedom movement of India. But also surrounded. He said that BJP has pushed the country back many years.

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.जम्मू में एक सभा को संबोधित करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि केंद्र सरकार पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह जिया उल हक की तरह काम कर रही है.उन्होने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोग हमें आजादी का पाठ पढ़ा रहा रहे हैं जिन्होने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में कभी हिस्सा नहीं लिया.उन्होने सिर्फ अंग्रजो की चमचागिरी करने का काम किया था.महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार को महंगाई, किसान आंदोलन पर भी घेरा.उन्होने कहा कि बीजेपी ने आझ देश को कई साल पीछे धकेल दिया है.

#jammu kashmir #mehboobamufti #Pdp


jammu kashmir, mehbooba mufti, mehbooba mufti praised jinnah, patriotism, pakistan,jinnah, महबूबा मुफ्ती, जम्मू-कश्मीर, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, पीडीपी, महबूबा मुफ्ती, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़